Advertisement
दो लाख लूटे
मोतीपुर : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को कोदरकट्टा निवासी पैक्स अध्यक्ष सह लोजपा नेता देवेंद्र कुमार की गाड़ी का शीशा तोड़ अपराधियों ने दो लाख नगद व 19 लाख 20 हजार का डिमांड ड्रॉफ्ट से भरा बैग लेकर फरार हो गये. चार अपराधी दो बाइक पर सवार थे. कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों ने अपराधियों […]
मोतीपुर : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को कोदरकट्टा निवासी पैक्स अध्यक्ष सह लोजपा नेता देवेंद्र कुमार की गाड़ी का शीशा तोड़ अपराधियों ने दो लाख नगद व 19 लाख 20 हजार का डिमांड ड्रॉफ्ट से भरा बैग लेकर फरार हो गये. चार अपराधी दो बाइक पर सवार थे. कार्यालय परिसर में मौजूद लोगों ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सभी भाग निकले.
इस बाबत देवेंद्र कुमार ने मोतीपुर थाना में चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. देवेंद्र कुमार बरियारपुर पश्चिमी से पैक्स अध्यक्ष हैं. जानकारी के अनुसार, देवेंद्र कुमार का अपना कारोबार भी है. चिमनी व रोड कंट्रैक्टर के रू प में भी काम करते हैं. शनिवार को उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा महम्मदपुर शाखा से तीन लाख रुपये की निकासी की. इसके बाद उन्होंने कारोबार के सिलसिले में कई लोगों के बीच एक लाख रुपये भी बांटा. दो लाख रुपये नगद, एफए एंड सीएओ के नाम से 19 लाख 20 हजार रुपये डिमांड ड्राफ्ट बैग में रख नयी गाड़ी हुन्डई एक्सेंट में रख कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे.
बैंक से ही दो बाइक पर सवार चार युवक उनका पीछा कर रहे थे. पीछे-पीछे वे भी कार्यालय पहुंचे. एक बाइक पर सवार दो युवकों ने कार्यालय के पास अपनी बाइक लगायी, जबकि दूसरे ने चबूतरे के पास बाइक खड़ी की. लोजपा नेता जैसे ही अपनी गाड़ी लगा कर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में गये, इसी बीच चबूतरे के पास लगी बाइक से एक युवक उतरा और गाड़ी का शीशा मुक्का मार कर तोड़ दिया. युवक हाथ में कुछ पहन रखा था. जब तक लोग शोर करते बाइक सवार युवक रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. बैग में दो लाख रुपये नगद, 19 लाख 20 हजार के बैंक ड्रॉफ्ट, पिस्टल का लाइसेंस, बैंक के चेक बुक भी थे. देवेंद्र कुमार ने इसकी सूचना मोतीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष ने कई मार्गो पर गाड़ियों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. मौके पर पहुंच कर थानाध्यक्ष ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement