– फर्जी अंक पत्र पर आया था काउंसेलिंग कराने – संयुक्त भवन के आत्मा सभागार में हो रही काउंसेलिंग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दो दिनों से चल रहे किसान बहाली की काउंसेलिंग में शनिवार को फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. मोतीपुर प्रखंड के बरूराज निवासी संजीव कुमार सुमन इंटरमीडिएट साइंस के फर्जी अंक प्रमाण पत्र पर बहाली का प्रयास कर रहा था. अधिकारियों को प्रथम दृष्टया प्रमाण पत्र फर्जी लगा. जब पूछताछ की गयी तो संजीव ने सच्चाई उगल दी. इसमें 71 प्रतिशत अंक था. इसके बाद नगर थाना को इसकी सूचना दी गई. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि काउंसेलिंग के दौरान शाम में बरूराज निवासी जगेश्वर राम का पुत्र संजीव कुमार सुमन काउंसेलिंग के लिए उपस्थित हुआ. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी ललन कुमार चौधरी प्रमाण पत्र की जांच कर रहे थे. जैसे ही अंक पत्र को देखा प्रथम दृष्टया संदिग्ध लगा. इसके बाद पूछताछ शुरू कर दी. संजीव ने बताया कि उसका भाई स्कैन करा कर फर्जी अंक प्रमाण पत्र बनवा दिया था. इसके बाद कृषि विभाग के कर्मियों ने इसे विभाग में रोक लिया. नगर थाना को सूचना दी गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान काफी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसान सलाहकार बहाली में फर्जीवाड़ा, गिरफ्तार
– फर्जी अंक पत्र पर आया था काउंसेलिंग कराने – संयुक्त भवन के आत्मा सभागार में हो रही काउंसेलिंग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दो दिनों से चल रहे किसान बहाली की काउंसेलिंग में शनिवार को फर्जीवाड़ा पकड़ा गया. मोतीपुर प्रखंड के बरूराज निवासी संजीव कुमार सुमन इंटरमीडिएट साइंस के फर्जी अंक प्रमाण पत्र पर बहाली का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement