मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला के दौरान मंदिर परिसर व आसपास के इलाके की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी. मंदिर के मुख्य द्बार पर मेटल डिक्टेटर डोर लगाया जायेगा. वहीं मंदिर परिसर में हैंड सैट डिक्टेटर से लगातार जांच होगी. गली मोहल्लों के रास्ते से मेला क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेटिंग की जायेगी.
मंदिर में बने कंट्रोल रूम से हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. मेला क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थान पर सीसी टीवी कैमरा की व्यवस्था होगी. यह निर्देश डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार को श्रवणी मेला की तैयारी की समीक्षा बैठक के दौरान दिया. मेले की तैयारी पर विस्तार से विचार विमर्श के बाद बताया गया कि कांवरियों के ठहरने के लिए डीएन हाइस्कूल, आरबीटीएस व रामदयालु नगर में व्यवस्था रहेगी. ठहराव स्थल पर यात्री शेड का निर्माण, पेयजल , अस्थायी शौचालय के निर्माण की जिम्मेवारी पीएचइडी व भवन निर्माण को दिया गया. कांवरियों को पानी का किल्लत नहीं हो, इसके लिए सभी ठहराव स्थल पर बोरिंग कर टंकी लगाया जायेगा. वहीं पहले से लगे चापाकल को मरम्मत करने को कहा गया है. नगर आयुक्त को कांवरिया के ठहराव स्थल व मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व कचरा प्रबंधन के साथ सभी स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने को कहा गया है. कांवरिया मार्ग को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी आरसीडी को दी गयी है. बैठक में एसएसपी सौरभ कुमार, सीटी एसपी कुमार एकले, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इधर बिना सूचना के मुख्यालय छोड़ने एवं समीक्षा बैठक से अनुपस्थित के कारण पीएचइडी, भवन निर्माण एवं पथ प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मेला क्षेत्र से हटेगा अतिक्रमण
मेला क्षेत्र से फुटपाथी दुकानदरों का हटाया जायेगा. इनका रोजी रोटी प्रभावित नही हो इसके लिए मेला क्षेत्र से बाहर स्थान आवंटिजत किये जायेंगे.
अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ पूर्वी की अध्यक्षता में कमिटी का गठन होगा. जिसमें स्थानीय वार्ड पार्षद एवं माड़वाड़ी युवा मंच के सदस्य एवं मंदिर के प्रधान पुजारी को शामिल किया गया है. कमिटी उन मार्ग को भी चिन्हित करेगी, जो गली मोहल्ला से मंदिर की ओर आते है.
मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेंगे वाहन
मेला क्षेत्र में वाहन पर प्रवेश पर रोक रहेगी. शनिवार शाम से सोमवार सुबह 10 बजे तक सख्ती से नो इंटी लगा रहेगा. पटना से आने वाले वाहन भी शनिवार से सेमवार सुबह तक सरैया के रास्ते पटना जायेंगे. कांवरिया मार्ग में सुरक्षा के लिए प्रयाप्त पुलिस बल की तैनाती होगी. मेला क्षेत्र एवं कावरिया पथ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के बिजली विभाग के अधिकारियों को जजर्र तासर व पोल को दुरुस्त करने के निर्देश् दिये गये है.