21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 से 21 जनवरी तक मनेगा भूकंप सुरक्षा सप्ताह

– भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रील – नारा व स्लोगन के साथ निबंध प्रतियोगिता उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भूकंप के दौरान सुरक्षा बरतने के लिए 15 से 21 जनवरी के बीच जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होगा. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व […]

– भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रील – नारा व स्लोगन के साथ निबंध प्रतियोगिता उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. भूकंप के दौरान सुरक्षा बरतने के लिए 15 से 21 जनवरी के बीच जिले में भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन होगा. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक होने वाले इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व बाल विकास परियोजना की खासतौर पर भागीदारी होगी. भूकंप सुरक्षा सप्ताह में जन जागरुकता, गोष्ठी, मॉक ड्रील, लेखन व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने आदेश के आलोक में आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता ने विभागों को निर्देश दिया है. भूकंप से अपने अपने व अपने आसपास के लोगों के सुरक्षा के लिए जानकारी देने के लिए आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा प्रखंड स्तर पर जागरुकता रैली व गोष्ठी, पंचायत स्तर पर भूकंप सुरक्षा सप्ताह विषय पर गोष्ठी, पंचायत कृषि सलाहकारों का गोष्ठी, प्रखंड स्थित उच्च विधालय के छात्र – छात्राओं का जागरुकता रैली व मॉक ड्रील आयोजित होगी. 21 जनवरी को जिला मुख्यालय के सभी उच्च विधालय के छात्र / छात्राओं का जागरुकता रैली. जिलाधिकारी के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें प्रत्येक अंचलों से पांच – पांच स्वयं सेवक व आशा शमिल होगी. कार्यक्रम की जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक के साथ डीईओ, सिविल सर्जन व सीओ को जिम्मेदारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें