7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ पर बिचौलियों से वसूली का आरोप

डीपीओ से जांच की मांगरक्सौल. आदापुर प्रखंड की सेविकाओं से भ्रामक स्पष्टीकरण मांगने से आक्रोशित सेविकाओं ने डीपीओ से जांच की मांग की है. सेविकाओं का आरोप है कि बिचौलिया अनिल चौरसिया प्रतिमाह दो हजार की मांग करता है. पैसा नहीं देने वाली सेविकाओं को परेशान किया जाता है. केंद्र संख्या 32 की सेविका के […]

डीपीओ से जांच की मांगरक्सौल. आदापुर प्रखंड की सेविकाओं से भ्रामक स्पष्टीकरण मांगने से आक्रोशित सेविकाओं ने डीपीओ से जांच की मांग की है. सेविकाओं का आरोप है कि बिचौलिया अनिल चौरसिया प्रतिमाह दो हजार की मांग करता है. पैसा नहीं देने वाली सेविकाओं को परेशान किया जाता है. केंद्र संख्या 32 की सेविका के पति विजय कुमार सिंह ने कहा कि बिचौलिया अनिल चौरसिया उनके मोबाइल पर फोन कर रुपये की मांग करता है. जिसका ऑडियो उनके पास है. डीपीओ से पूरे मामले की जांच के लिए डाक से आवेदन दिया गया है और जिलाधिकारी से मिल कर जांच की मांग की जायेगी. ज्ञात हो कि पिछले साल केंद्र संख्या 144 की सेविका द्वारा डीपीओ को लिखित आवेदन देकर अनिल चौरसिया पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया. लेकिन जांच के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सेविकाओं का कहना है कि अनिल चौरसिया विभाग के कैश बुक के साथ-साथ कार्यालय का रजिस्टर का संधारण करते हैं. वहीं सीडीपीओ कुमारी राखी ने कहा कि केंद्र का मैंने निरीक्षण किया है. केंद्र संख्या और नाम में फर्क की गलती सहायक की है. अनिल चौरसिया से कोई लेना-देना है. रजिस्टर का संधारण व कैश बुक मैं खुद लिखती हूं. बड़ा बाबू इस काम के लायक नहीं हैं, इसलिए मैं सारे काम को करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें