9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनक नगरिया भइली शोर सहावन लागे

फोटो- राम कथा के तीसरे दिन भक्तों ने जाना मानस का मर्म- पदों का गायन कर संत रामावतार दास त्यागी ने सुनाया राम विवाह प्रसंगवरीय संवाददाता. सूतापट्टी स्थित श्री सालासार हनुमान मंदिर में आयोजित संगीतमय नवाह पारायण पाठ के तीसरे दिन भगवान राम के विवाह की कथा हुई. चित्रकूट से आये संत रामावतार दास त्यागी […]

फोटो- राम कथा के तीसरे दिन भक्तों ने जाना मानस का मर्म- पदों का गायन कर संत रामावतार दास त्यागी ने सुनाया राम विवाह प्रसंगवरीय संवाददाता. सूतापट्टी स्थित श्री सालासार हनुमान मंदिर में आयोजित संगीतमय नवाह पारायण पाठ के तीसरे दिन भगवान राम के विवाह की कथा हुई. चित्रकूट से आये संत रामावतार दास त्यागी ने राम कथा का पाठ कर लोगों को मुग्ध कर दिया. उन्होंने कहा कि भगवान राम जनकपुर पहुंच गये हैं. स्वयंवर के लिए सारी तैयारी हो चुकी है. विभिन्न देशों के राजा धनुष को तोड़ने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन किसी से धनुष नहीं उठता. भगवान राम धनुष भंग कर देते हैं. यह खबर जब अयोध्या जाती है तो वहां बघाइयों का तांता लग जाता है. पूरे अयोध्या वासी बारात सजा कर जनकपुर के लिए निकलते हैं. लोग बधइयां गाते हैं लागल जनकपुर में मेला, घरिया से चली बरतिया व सुहावन लागे जनक नगरिया भइली शोर सुहावन लागे गाते हुए आगे बढ़ते हैं. बारात को देखने के लिए जगह भीड़ लगती है, लेकिन लोग जानना चाहते हैं कि दुल्हा राम कहां है. गुरु वशिष्ठ से लोग पूछते हैं, वे कहते हैं कि भरत तो हैं हीं. भरत व राम में कोई अंतर नहीं है. बीच-बीच में त्यागी जी पदों का गायन कर भक्तों को मानस की महिमा भी बताते हैं. कथा में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापडि़या, बिहारी लाल टिकमानी, श्याम भीमसेरियाश पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, नवल किशोर सुरेका, फतेह चंद्र चौधरी, संजय जगनानी, दीपक पोद्दार, अंबिका ढंढारिया सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें