मुजफ्फरपुर: चेहल्लुम के जुलूस में डीजे बजाने पर रोक लगा दी गयी है. यहीं नहीं, जुलूस में आग से करतब दिखाना, मरकरी या शीशा फोड़ना भी वजिर्त किया गया है. शुक्रवार को नगर थाने पर शांति समिति की बैठक हुई. नियम का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गयी है.
रविवार को चेहल्लुम है. इसमें शहर के कई जगहों से जुलूस निकल कर करबला तक पहुंचता है. बैठक के दौरान रात में भारी वाहन के प्रवेश का भी मामला उठा, जिस पर निर्णय लिया गया कि सरैयागंज टावर की तरफ जीरोमाइल, गोला रोड या जवाहर लाल रोड की तरफ से भारी वाहनों का प्रवेश वजिर्त रहेगा. इसके साथ ही जुलूस में शराब का सेवन कर शामिल होने पर उन पर कार्रवाई की जायेगी.
जुलूस निकालने पर थाने से लाइसेंस लेना भी अनिवार्य कर दिया गया है. हर हाल में थाने से शनिवार तक रूट चार्ट के अनुसार लाइसेंस लेना है. वही चेहल्लुम का जुलूस करबला तक सोमवार की सुबह आठ बजे तक पहुंचना अनिवार्य है. शांति समिति के लोगों को कहा गया है कि जुलूस निकालने वाले एक रजिस्टर रखेंगे, जिसका समिति के सदस्य व थाने के पदाधिकारी निरीक्षण के दौरान चेक करेंगे. डीजे के प्रयोग को वजिर्त कर हार्न का प्रयोग करने को कहा गया है.
बैठक में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, संजीव चौहान, रियाज अंसारी, संजय केजरीवाल, शाहिद इकबाल मुन्ना, राजेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.