10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े एसएसपी कोठी के पास लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर: एसएसपी कोठी के पीछे बुधवार को दिनदहाड़े शिक्षिका अनामिका कुमारी के घर की खिड़की का रॉड तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वही सदर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने सेना में कार्यरत सूबेदार संतोष कुमार के बंद घर का ताला तोड़ कर सवा दो लाख की […]

मुजफ्फरपुर: एसएसपी कोठी के पीछे बुधवार को दिनदहाड़े शिक्षिका अनामिका कुमारी के घर की खिड़की का रॉड तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. वही सदर थाना क्षेत्र में भी चोरों ने सेना में कार्यरत सूबेदार संतोष कुमार के बंद घर का ताला तोड़ कर सवा दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. दोनों मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

जानकारी के अनुसार, अनामिका कुमार प्राइवेट शिक्षिका है. उनके पति गुजरात में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है. वह अपने बच्चों व भाई अनिमेष के साथ सिकंदरपुर आवास पर रहती है. बुधवार को वे स्कूल से आने के बाद लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास वह पड़ोस में चली गयी थी. बच्चे भी अगल-बगल में थी. इसी बीच चोरों ने उनके घर की खिड़की का रॉड निकाल कर अंदर घुस गये. चोरों ने उनके कमरे से आभूषण, लैपटॉप, नगदी, कीमती कपड़े सहित करीब दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. साढ़े चार बजे के आसपास वह लौट कर आयी तो पूरे मामले की जानकारी हुई. सूचना मिलने पर नगर पुलिस पहुंची. लाखों के आभूषण चोरी होने पर वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

नवल किशोर नगर में चोरी

सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा नवल किशोर नगर में मंगलवार की रात चोरों ने सेना में सूबेदार पद पर कार्यरत संतोष कुमार के घर का ताला तोड़ कर नगदी समेत सवा दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. बुधवार की सुबह जानकारी मिलने पर सदर पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

संतोष अरुणाचल प्रदेश में कार्यरत है. उनका नवल किशोर नगर में मकान है. यहां पर उनकी पत्नी अर्चना सिंह अपने दो बच्चों के साथ रहती है. मंगलवार की सुबह वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके मालीनगर पूसा चली गयी थी. उनके घर में ताला लगा था. बुधवार को जब वह अपने घर पहुंची तो ताला टूटा देखा. उनके घर के सारा ताला चोरों ने तोड़ दिया था. घर का सारा सामान भी बिखेर दिया. चोरों ने घर में रखे दो लाख का आभूषण व बीस हजार नगदी की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके पूर्व मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर हरेकृष्ण कॉलोनी में भी बीमा कर्मी डीएन झा के घर चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें