मुजफ्फरपुर: पांच सूत्री मांगों को नहीं मानने पर बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ कर सामूहिक अवकाश 12 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगा. इस बात की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष अरूण ठाकुर ने दी.
उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम उनलोगों की मांग को लेकर सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. अगर उस बैठक में उनलोगों की मांग पूरी कर ली गयी तो ठीक है,अन्यथा पूर्व में घोषित कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए अब पूरे राज्य के चालीस हजार होमगार्ड के जवानों का सामूहिक अवकाश जारी रहेगा. यहीं नहीं, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उनलोगों को समर्थन देने की बात कही है.
इधर, मुजफ्फरपुर जिला के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा कि 12 दिसंबर को सीएम जीतन राम मांझी शहर में आ रहे है. वे लोग अपनी मांगों को लेकर सीएम का घेराव करेंगे. इसके पूर्व होमगार्ड जवानों के समर्थन में भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी व मुखिया केदार गुप्ता ने कहा कि उनकी मांग जायज है. प्रभारी जिला सचिव सत्येंद्र कुमार राय ने कहा कि गृहरक्षकों की चट्टानी एकता स्मरणीय है. सरकारी उनकी मांग नहीं मानती है तो वे किसी भी परिस्थिति में लड़ने को तैयार है. इस दौरान शंभु शरण ठाकुर, अरविंद कुमार पांडेय, नथुनी सिंह, रामाकांत झा, संजय चौधरी, निरंजन ठाकुर, रेखा वर्मा, बबीता देवी, बैद्यनाथ राय, दिलीप कुमार मिश्र सहित अन्य मौजूद थे.