मुजफ्फरपुर: सोनरपट्टी में आभूषण बनाने के एक कारीगर ने मंगलवार की रात पंखे से लटक कर जान दे दी. बुधवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर नगर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, छानबीन में मामला संदेहास्पद बताया जाता है. पुलिस का कहना है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा.
महाराष्ट्र के सतारा जिले के कराड़ थाना क्षेत्र के नांदगांव निवासी बाबू राव उर्फ मंगेर आभूषण कारीगर था. वह सोनरपट्टी में आभूषण व्यवसायी शंकर राव के यहां काम करता था. व्यवसायी ने ही उसे रहने के लिए कमरा भी दिया था. दो माह पहले ही बाबू राव की शादी हुई थी. वह पत्नी को लेकर मुजफ्फरपुर आ गया था.
पत्नी रुपाली का कहना था कि रात 11 बजे के करीब वे दोनों खाना खाकर छत पर सोने चले गये थे. एक घंटे बाद वह कमरे में सोने चली आयी. उसके पीछे बाबू राव भी आ गया था. सोने को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ. थोड़ी देर बाद दोनों सो गये थे. रात ढाई बजे के करीब रुपाली की नींद खुली तो बाबू राव पंखे से लटका पड़ा था.
उसने फौरन मकान मालिक शंकर राव को मामले की जानकारी दी. शव को पंखे से नीचे उतारा गया. बाद में नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. बुधवार सुबह दारोगा मनोरंजन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. बाबू राव ने साड़ी का फंदा लगा कर पंखे से लटक कर जान दी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.