मुजफ्फरपुर: शहर में नारकीय स्थिति को लेकर लोगों का आक्रोश सामने आने लगा है. बुधवार को नीम चौक पर जलजमाव के कारण शंकरपुरी व सतपुरा के लोगों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान वार्ड-30 व 34 के लोगों ने नीम चौक सड़क जाम कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ खूब नारे लगाये. मोहल्ले वालों ने बीच सड़क पर टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया. गंदगी से तंग आ चुके लोग निगम के अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड-34 के पार्षद आनंद कुमार महतो खुद कर रहे थे.
नगर आयुक्त सीता चौधरी को जलजमाव के कारण सड़क जाम की सूचना मिली. इसके बाद मौके पर सिटी मैनेजर राजेश कुमार झा निगम कर्मचारियों के साथ पहुंचे. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सिटी मैनेजर को घेर लिया. लोगों ने उन्हें नीम चौक से शंकरपुरी भज्जू साह लेन तक तालाब में तब्दील सड़क को दिखाया.
लोगों ने पार्षदों को खदेड़ा
दो वार्ड की समस्या होने के कारण पहले से वार्ड-34 के पार्षद आनंद कुमार महतो मौजूद थे. बाद में लोगों ने वार्ड-30 के पार्षद राजेश कुमार को मौके पर बुला कर नारकीय स्थिति को दिखाया. पिछले एक साल से परेशानी ङोल रहे मोहल्ले के लोग काफी गुस्से में थे. अचानक लोग आक्रोशित हो गये और दोनों पार्षदों को खदेड़ दिया. स्थिति को भांप कर दोनों पार्षद वहां से भाग निकले.
छूटे सिटी मैनेजर
सिटी मैनेजर के लाख समझाने के बाद भी लोग शांत नहीं हो रहे थे. लोगों ने समस्या के समाधान के लिए लिखित देने को कहा. इसके बाद सिटी मैनेजर ने एक सप्ताह के अंदर पानी निकासी व सफाई व्यवस्था बेहतर करने का आश्वासन लिख कर दिया. तब जाकर लोग शांत हुए. सुबह करीब 10 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन 12:30 बजे के आस-पास समाप्त हुआ.