21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक रूप से सबल हो रही हैं महिलाएं

सरैया: मोतीपुर चौक पर सोमवार को शम्सी युवा विकास मंच के तत्वावधान में नारी सशक्तीकरण प्रोजेक्ट का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि आज महिलाएं घरेलू कार्यों के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्यमों से आर्थिक रूप से सबल हो रही है. महिलाओं ने गांव में ही रोजगार के संसाधन […]

सरैया: मोतीपुर चौक पर सोमवार को शम्सी युवा विकास मंच के तत्वावधान में नारी सशक्तीकरण प्रोजेक्ट का उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि आज महिलाएं घरेलू कार्यों के साथ-साथ छोटे-छोटे उद्यमों से आर्थिक रूप से सबल हो रही है.

महिलाओं ने गांव में ही रोजगार के संसाधन स्थापित कर दूसरे को भी रोजगार मुहैया करा रही हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रधान सचिव मो हसीब ने संस्था की ओर से सभी पंचायतों में इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सिलाई, बुनाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर प्रखंड समन्वयक जगदीश दास, रेणु देवी, सकलदेव बैठा, मुखिया वीरेंद्र पासवान, शिवशंकर गुप्ता, सिकंदर आलम, आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन पिंकी देवी ने किया.

सरैया में पूर्व मुखिया के निधन पर शोक व्यक्त सरैया.प्रखंड के बहिलवारा पंचायत के पूर्व मुखिया मुरलीधर तिवारी के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक मिथिलेश प्रसाद यादव, भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह, कांग्रेस नेता अनुनय कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राजा राम सहित कई लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें