कुढ़नी: पटना से मुजफ्फरपुर जाने के क्र म में मंगलवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने भूपनारायण सिंह सिया निरंजन महाविद्यालय चंद्रहट्टी में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजनेताओं की गलती के कारण देश 60 वर्षो में 60 गुणा पीछे जा चुका है. कांग्रेस मुख्यालय से धर्मनिरपेक्षता का प्रमाणपत्र बांटा जाता है, लेकिन सच तो यह है कि आज देश का हर व्यक्ति धर्मनिरपेक्ष है. आज देश को सही नेतृत्व नहीं मिल पाया है.
योग गुरु ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ होकर कांग्रेस को फायदा पहुंचा रहे हैं. 2014 भारत के परिवर्तन का काल होगा. उन्होंने कहा कि एक बार नीतीश कुमार ने गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी के बारे में यह कहा था कि जल्द ही उनकी सेवा देश को मिलेगी. लेकिन जैसे ही मोदी देश के बाहर सेवा को निकले नीतीश ने ही विरोध शुरू कर दिया. आज बिहार को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय एजेंडा की जरूरत है.
योग गुरु ने कहा कि उत्तराखंड की त्रसदी के बाद वहां की सरकार के कारण लोगों को मुसीबत उठानी पड़ी है. उन्होंने युवाओं से नशा मुक्त जीवन जीने को कहा. मौके पर प्राचार्य दिनेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनल कुमार झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, राजा सिंह, राजेश कुमार सिंह, स्वतंत्रता सेनानी शालिग्राम आजाद, संत सिंह आदि मौजूद थे.