मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार की सुबह छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी को लेकर अधीक्षक कार्यालय में जम कर हंगामा किया. छात्रों ने अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस बीच जूनियर डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच के कामकाज को भी एक घंटे तक बंद रखा. डॉक्टरों की मांग थी कि उनकी छात्रवृत्ति में महंगाई के अनुसार बढ़ोतरी की जाये.
एसकेएमसीएच के अधीक्षक जीके ठाकुर व उपाधीक्षक सुनील कुमार शाही ने जब डॉक्टरों को आश्वासन दिया कि वह इनकी मांगों को स्वास्थ्य विभाग को अवगत करायेंगे. इसके लिये उन्हें एक सप्ताह का समय दिया जाये. इस आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने हंगामा शांत किया. हंगामा कर रहे डॉक्टर आलोक मिश्र, डॉ पंकज कुमार, डॉ मधुवाला रश्मि, डॉ नीरज कुमार, डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ कंचन नेहा, डॉ मनोज कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ राज किशोर संजय, डॉ शत्रुघ्न कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ राम सागर पंडित, डॉ बैद्यनाथ रजक, डॉ राकेश रोशन ने बताया कि 2001 में छात्रवृति को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल किया था.
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग से आश्वासन दिया गया था कि तीन साल के बाद इनके छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी कर दी जायेगी, लेकिन यह अभी तक लागू नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य विभाग के आश्वासन के 12 साल हो चुके हैं. डॉक्टरों ने कहा कि उनकी छात्रवृत्ति सात हजार से बढ़ा कर पंद्रह हजार किया जाये. इसके अलावा पीजी जूनियर डॉक्टरों के बढ़ोतरी के नियम को भी हम पर लागू किया जाये. अगर एक सप्ताह के अंदर उनकी मांगे पूरी नहीं की गयी तो वह अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे.