फोटो जैतपुर चौक से पूरब लाल घाट के पास हुआ हादसादुर्घटना में घायल चचेरे भाई की स्थिति गंभीर ग्रामीणों ने ट्रक चालक की पिटाई कर बंधक बनायासरैया. जैतपुर ओपी क्षेत्र के जैतपुर चौक से पूरब लाल घाट के पास रविवार की सुबह नौ बजे बालू लदे एक ट्रक ने नागेंद्र महतो के आठ वर्षीय बालक मनीष कुमार को रौंद डाला. जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं मृतक के चचेरे भाई गजेंद्र महतो का दस वर्षीय इकलौता पुत्र सुभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों बच्चे पैदल ही जैतपुर चौक की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने ट्रक घेर कर चालक को बंधक बना उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जैतपुर चौराहा को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार व सरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. थोड़ी देर बाद इंस्पेक्टर सुधाकर नाथ भी घटना स्थल पर पहुंचे. बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने मृतक के परिजन को पारिवारिक योजना के तहत 20 हजार रुपये व मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना से दाह संस्कार के लिए 15 सौ रुपये दिया. इसके बावजूद स्थानीय लोग शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने व बंधक ट्रक चालक को सौंपने के लिए तैयार नहीं थे. बाद में पैक्स अध्यक्ष जेपी सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व बसपा नेता शंकर महतो ने पहल कर ट्रक मालिक से भी परिजन को मुआवजा दिलाया. इसके बाद लोग शांत हुए और शाम चार बजे जाम हटा लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सरैया में ट्रक ने बच्चे को रौंदा, सड़क जाम
फोटो जैतपुर चौक से पूरब लाल घाट के पास हुआ हादसादुर्घटना में घायल चचेरे भाई की स्थिति गंभीर ग्रामीणों ने ट्रक चालक की पिटाई कर बंधक बनायासरैया. जैतपुर ओपी क्षेत्र के जैतपुर चौक से पूरब लाल घाट के पास रविवार की सुबह नौ बजे बालू लदे एक ट्रक ने नागेंद्र महतो के आठ वर्षीय बालक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement