– पुण्य तिथि पर याद किये गये साहित्यकार ललित कुमार सिंह ‘नटवर’संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अपनी स्थापना के 101 साल पूरा कर चुका नव युवक समिति ट्रस्ट की स्थापना जाने-माने साहित्यकार एवं कलाकार ललित कुमार सिंह ‘नटवर’ ने 1913 में की थी. बिहार की यह पहली समिति बनी. इसी के द्वारा सरैयागंज टावर का निर्माण कराया गया जिस पर 100 स्वतंत्रता सेनानियों का नाम दर्ज कराया गया. इसका उद्घाटन राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने किया था. यह बातें साहित्यकार एवं ट्रस्टी नागेंद्रनाथ ओझा ने कही. वे रविवार को नव युवक समिति सभागार में आयोजित ललित कुमार सिंह ‘नटवर’ के पुण्य तिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि नटवर जी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. उन्होंने लावारिस लाशों के दाह-संस्कार की परंपरा शुरू की. साहित्य में उनकी गहरी अभिरुचि थी. उन्होंने कई नाटकों व होली गीतों की रचना की जो आज भी प्रासंगिक है. समारोह की अध्यक्षता रमेश कुमार केजरीवाल ने की. डॉ एचएल गुप्ता,रणवीर अभिमन्यु, राम औतार नाथानी, जगदीश शर्मा, आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर, मुन्नी चौधरी, तारकेश्वर कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.
BREAKING NEWS
Advertisement
नटवर की देन है नवयुवक समिति
– पुण्य तिथि पर याद किये गये साहित्यकार ललित कुमार सिंह ‘नटवर’संवाददाता, मुजफ्फरपुर. अपनी स्थापना के 101 साल पूरा कर चुका नव युवक समिति ट्रस्ट की स्थापना जाने-माने साहित्यकार एवं कलाकार ललित कुमार सिंह ‘नटवर’ ने 1913 में की थी. बिहार की यह पहली समिति बनी. इसी के द्वारा सरैयागंज टावर का निर्माण कराया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement