मुजफ्फरपुर: हरियाणा के एक आभूषण व्यवसायी का सोमवार की रात तिलक मैदान स्थित एक रेस्ट हाउस के कमरे से तीन लाख रुपया गायब हो गया. मंगलवार की शाम उसी कमरे से व्यवसायी का पैसा सही सलामत अवस्था में नाटकीय ढंग से बरामद कर लिया गया है.
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, हरियाणा के आभूषण व्यवसायी हरविंदर सिंह 10 दिन से तिलक मैदान स्थित एक रेस्ट हाउस के कमरा नंबर 11 में ठहरे थे. सोमवार की शाम उन्होंने शिकायत दर्ज करायी कि उनके कमरे में रखा तीन लाख रुपये गायब हो गया है. सूचना मिलने पर नगर थाने के जमादार वीएस पांडेय ने पूरे मामले की जांच की.
वही मंगलवार को रेस्ट हाउस के तीन कर्मचारियों से पूछताछ की गयी. पुलिस का कहना है कि रेस्ट हाउस के कमरे की छानबीन के क्रम में तीन लाख रुपया सही सलामत मिल गया. पैसा मिलने के बाद व्यवसायी से शिकायत वापस ले ली है. हालांकि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.