मुजफ्फरपुर: शहर में लगातार शटर टूटने की घटना को देखते हुए मंगलवार को एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सकरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह को मिठनपुरा थानाध्यक्ष की कमान सौंपी है. वहीं मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार को सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है. अब वे विधि व्यवस्था के साथ-साथ मिठनपुरा व बेला थाना के केस का पर्यवेक्षण करेंगे.
हालांकि देर रात तक सकरा थानाध्यक्ष के पद पर किसी को तैनात नहीं किया गया था. बताया जाता है कि सोमवार को दो बाइक चोर के भाग जाने से एसएसपी ने गहरी नाराजगी जतायी थी.
इधर, लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस अधिकारी भी परेशान हैं. रात्रि गश्ती में सख्ती के बाद भी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. शैलेंद्र पूर्व में नगर थाना में जेएसआइ व ट्रैफिक प्रभारी के तौर पर काम कर चुके हैं. एसएसपी ने चोरी रोकने के लिए रात्रि में विशेष गश्ती टीम भी बनायी है.
ठंड में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो जाती है. इस पर पूर्व से अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को सिटी एसपी, नगर डीएसपी व एएसपी मुख्यालय के साथ एसएसपी ने बैठक भी की. बैठक के दौरान कई अहम निर्णय भी लिये गये. पैदल गश्ती के साथ-साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस लाइन से भी बल तैनात
किया जायेगा.
रात में बाइक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है. इधर, देर रात एसएसपी गश्ती के क्रम में मिठनपुरा थाना पहुंच कर गश्ती का जायजा लिया. वहीं डीआइजी अजय कुमार मिश्र ने शहर में बढ़ती चोरी की घटना पर एसएसपी व सिटी एसपी को बुला कर समीक्षा की. इस दौरान कई निर्देश भी दिये.
शटर टूटा तो निलंबन के लिए रहें तैयार
शहर में रविवार की रात चोरी की चार घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने सोमवार को नगर थाने के सभी पदाधिकारी को सख्त हिदायत दी कि अगर अब शटर टूटा तो निलंबन के लिए तैयार रहिए. एसएसपी के चेतावनी के बाद नगर थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. प्रभारी थानेदार ने थाने में ओडी को मुंशी के हवाले कर सभी की डयूटी रात्रि गश्ती में लगा दी. खुद वे बाइक से पूरी रात गश्ती करते नजर आये. वही सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील शहरी क्षेत्र में घूम कर गश्ती का जायजा लिया. हालांकि पुलिस की गश्ती को देख चोरों ने नगर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाये, लेकिन आम गोला में उपहार स्वीट का शटर तोड़ दिया.