मुजफ्फरपुर: गरमी छुट्टी खत्म होने के साथ ही सोमवार से एक बार फिर शहर के कॉलेजों में एक बार से रौनक देखने को मिलेगी. इसके साथ ही शुरू होगी नामांकन की जंग. वैसे तो अधिकांश कॉलेजों में गरमी की छुट्टियों के दौरान ही इंटर व स्नातक में नामांकन कार्य शुरू हो चुका है.
प्रीमियर कॉलेजों की बात करें तो एमडीडीएम कॉलेज में भी नामांकन कार्य शुरू है. वहीं एलएस कॉलेज में आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. सोमवार से कॉलेज में इंटर में नामांकन कार्य शुरू होगा. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने कट ऑफ मार्क भी जारी कर दिया है. वहीं स्नातक में नामांकन के लिए इसी सप्ताह कट ऑफ मार्क जारी किया जायेगा.
आरडीएस कॉलेज पहली बार कट ऑफ मार्क के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा के आधार पर स्नातक में नामांकन लेने जा रही है. इस सप्ताह कॉलेज प्रशासन कट ऑफ मार्क जारी करने के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित करेगी.