कुढ़नी: थाना क्षेत्र के गवसरा गांव में सोमवार दोपहर को कदाने नदी के पश्चिम तट पर तीन अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव एक महिला व दो बच्चों के हैं. बच्ची की उम्र लगभग 12 साल व बच्चे की उम्र सात साल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुढ़नी थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष रमण कुमार ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे गवसरा गांव के कुछ बच्चे मछली मारने के लिए नदी पहुंचे. मछली मारने के दौरान बच्चों ने देखा कि कुछ पानी में तैर रहा है. बच्चे उसे मूर्ति समझ कर नदी में उतर गये. करीब जाने पर शव देख बच्चे डरकर भाग गये व गांव में आकर लोगों को इसकी जानकारी दी. शव मिलने की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ नदी किनारे जुट गयी.
सूचना पर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने भी जायजा लिया. दो घंटे तक चली जांच के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. इधर, शव मिलने की घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
हरे रंग की साड़ी में है महिला
मृत महिला के शरीर पर हरे रंग की साड़ी है, जबकि एक बच्चे (सात) के शरीर पर नीले रंग का स्वेटर व लड़की (12) के शरीर लाल रंग स्वेटर था. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डॉ सनत कुमार ने घटना की जानकारी कुढ़नी थानाध्यक्ष रमण कुमार को दी. मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष ने मामले की छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को देख कर ऐसा लग रहा है कि थोड़ी देर पहले ही डूबे थे.
दो दिन पहले ग्रामीणों ने देखा था महिला व बच्चे को
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात करीब सात बजे हरे रंग की साड़ी पहनी महिला व बच्चों को गांव से गुजरते हुए देखा था. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि तीनों रामचंद्रा की तरफ से आ रहे थे. महिला काफी रो रही थी. महिलाओं ने मृत महिला व उसके बच्चों की पहचान कपड़ों से की. तीनों शव को देख महां मौजूद महिलाओं के आंखों से आंसू निकल रहे थे. कुछ लोग आत्महत्या तो कुछ हत्या की बात कर रहे थे.