डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सीएस ने मांगी राशिकालाजार उन्मूलन के तहत फरवरी में होगा डीडीटी का छिड़काववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने विभाग के कार्यकारी सचिव को पत्र भेज कर फंड की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कालाजार उन्मूलन अभियान के तहत फरवरी में डीडीटी का छिड़काव होना है. मगर राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से फंड उपलब्ध नहीं है. विभाग के पिछले व्यय का हिसाब बहुत जल्द समिति को उपलब्ध करा दिया जायेगा. पत्र की एक प्रति डीएम को भी भेजी गयी है. जानकारी हो कि डीडीटी छिड़काव के लिए समिति ने 15 दिसंबर तक माइक्रोप्लान बना कर भेजने का निर्देश दिया है. समिति के निर्देश पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारी को तीन दिसंबर तक माइक्रोप्लान बनाने का निर्देश दिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि समिति के निर्देश के अनुसार माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है. समय पर इसके लिए राशि मिली तो ग्रामीण क्षेत्रों में छिड़काव किया जायेगा.
Advertisement
फंड के लिए कार्यकारी सचिव को भेजा पत्र
डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सीएस ने मांगी राशिकालाजार उन्मूलन के तहत फरवरी में होगा डीडीटी का छिड़काववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : डीडीटी छिड़काव के दूसरे चरण के लिए सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने विभाग के कार्यकारी सचिव को पत्र भेज कर फंड की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कालाजार उन्मूलन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement