मुजफ्फरपुर: 2014 लोकसभा चुनाव में भले ही देर हो , लेकिन निर्वाचन आयोग ने प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है. राज्य निर्वाचन आयोग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सोहन कुमार ठाकुर ने डीएम अनुपम कुमार को पत्र लिख कर आपराधिक केस दर्ज राजनीतिक व्यक्तियों की रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने को कहा है.
जारी पत्र में बताया कि निर्वाचन अवधि के दौरान जिन राजनैतिक व्यक्ति पर आपराधिक मुकदमे दर्ज कराये गये हैं, उनके केस संबंधित पूरी रिपोर्ट की मांग की है.
इधर, आयोग से पत्र प्राप्त होने के बाद सभी आरओ व एआरओ से रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट एक विशेष फार्मेट में भेजना है. इसमें राजनैतिक व्यक्ति के पार्टी का नाम, विधानसभा एवं शिकायतकर्ता का नाम के साथ केस की विवरणी दर्ज होगा.