मुजफ्फरपुर: डीजल अनुदान वितरण में लापरवाही बरतने को लेकर डीएम ने दो बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीजल अनुदान की समीक्षा के दौरान मुरौल बीडीओ अनुपस्थित थे.
उन्होंने अपने जगह किसी प्रतिनिधि को भी नहीं भेजा. बीडीओ की इस लापरवाही को लेकर डीएम ने स्पष्टीकरण मांगते हुए तत्काल ट्रेनिंग छोड़ कर आने का निर्देश दिया. वहीं डीजल अनुदान में बरती जा रही शिथिलता को लेकर गायघाट बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया.
समीक्षा के दौरान कहा गया कि डीजल अनुदान के लिए जिले में तीन करोड़ 43 लाख 48 हजार रुपये आया. मगर अब तक दो करोड़ 16 लाख रुपये का ही वितरण किया गया. डीएम ने 30 नवंबर तक अनुदान का वितरण करने को कहा है. अनुदान का लाभ किसी फर्जी व्यक्ति को मिलता है, तो इसके लिए बीडीओ जिम्मेदार होंगे. ऐसे में राशि जांच कर सही किसानों के बीच दिया जाये. प्रखंड स्तर पर बीडीओ को यह काम करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी, एसडीओ सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.