फोटो दीपक नियम कानून तोड़ आगे निकलने की मची होड़ कोई पुलिस कर्मी झांकने तक सड़क पर नहीं निकला सभी यात्री एक दूसरे से गुथमगुत्थी करने में लगे रहे न नियम की चिंता न पुलिस का भय था यहां वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबाजार समिति अहियापुर में बुधवार को मोतीपुर प्रखंड के पैक्स चुनाव के बाद मतगणना कार्यक्रम था. मतगणना स्थल के अंदर पुलिस कर्मी तैनात थे. यहां तक कि समिति के गेट पर डंटा लेकर बैठे रहे. लेकिन, जीरोमाइल से दरभंगा जाने वाली सड़क पर कोई पुलिस कर्मी नहीं था. यहां की ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हालत में दिन भर फंसी रही. लेकिन, कोई पदाधिकारी इसकी मॉनीटरिंग तक नहीं की. यहां की सुधि तक नहीं ली. अहियापुर पुलिस भी ट्रैफिक से बेफिक्र रहा. जिस कारण सड़क पर गाडि़यों का तांता लगा रहा. सड़क पर उल्टे दिशा में काफी गाडि़यां लोगों ने खड़ी कर दी थी. इसके वजह से ट्रैफिक नियम से चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रैफिक में ट्रक व बस समेत सभी छोटी- बड़ी गाडि़यां सड़क पर फंसी रही. इसमें हल्के वाहन इधर-उधर कर निकालने की कोशिश करते रहे. इस कारण सभी यात्री आपस में उलझते रहे. साइकिल, बाइक, टेंपो, ठेला, रिक्सा, पैदल, छोड़ी -बड़ी गाडि़यों के चालक एक दूसरे से गुथमगुत्थी में लगे रहे. चालकों के बीच एक दूसरे से बहस होती है. सभी लोग एक दूसरे को धक्का देकर निकलने को आतुर रहे. आगे निकलने की होड़ में किसी को कोई नियम कानून नहीं दिख रहा था. न तो नियम का पालन कराने वाली पुलिस का खौफ. लेकिन, अंदर से कोई भी पुलिस कर्मी बाहर नहीं निकला. यह बाजार समिति प्रांगण के लिए ताज्जुब से कम नहीं था.
BREAKING NEWS
Advertisement
बाजार समिति के सामने की सड़क दिनभर जाम
फोटो दीपक नियम कानून तोड़ आगे निकलने की मची होड़ कोई पुलिस कर्मी झांकने तक सड़क पर नहीं निकला सभी यात्री एक दूसरे से गुथमगुत्थी करने में लगे रहे न नियम की चिंता न पुलिस का भय था यहां वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबाजार समिति अहियापुर में बुधवार को मोतीपुर प्रखंड के पैक्स चुनाव के बाद मतगणना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement