-अघोरिया बाजार में है दुकान -छानबीन में जुटी पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार में मंगलवार की रात कपड़े की दुकान फैशन एन फैशन का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों का माल उड़ा दिया. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र का कहना है कि चोरी का मामला संदेहास्पद है. पुलिस ने शटर उठा देख सूचना दी थी. छानबीन की जा रही है. जानकारी के अनुसार मंजय कुमार प्रोफेसर कॉलोनी के पास रहते हैं. उनकी अघोरिया बाजार में कपड़े की दुकान है. उनका कहना था कि मकान मालिक ने शटर उठा देख उन्हें जानकारी दी. वे भाग कर दुकान पहुंचे. उनके दुकान से चोरों ने 31 हजार नगद समेत लाखों रुपये का कपड़ा गायब कर दिया. दुकान का है बीमा कपड़ा दुकानदार ने अपने दुकान का बीमा करा रखा है. देर शाम उसने बताया कि करीब दस लाख से अधिक का मामला गायब किया गया है. थानाध्यक्ष का कहना है कि बीमा के लिए चोरी की कहानी रची गयी है. गश्ती के क्रम में पुलिस जीप मौके पर पहुंची थी. शटर उठा देख मकान मालिक को जानकारी दी गयी. दुकानदार ने शटर का सेंट्रल लॉक नहीं लगाया था. गार्ड भी मंगलवार की रात अनुपस्थित था. उससे पूछताछ की जायेगी. दुकानदार ने बीस लाख रुपये का लोन ले रखा है. जांच की जा रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कपड़ा दुकान में लाखों की चोरी
-अघोरिया बाजार में है दुकान -छानबीन में जुटी पुलिस वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार में मंगलवार की रात कपड़े की दुकान फैशन एन फैशन का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों का माल उड़ा दिया. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र का कहना है कि चोरी का मामला संदेहास्पद है. पुलिस ने शटर उठा देख […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement