गायघाट : फेलिन क्षतिपूर्ति मुआवजा व डीजल अनुदान की राशि वितरण की मांग को लेकर जदयू के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में 26 नवंबर से प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि फेलिन मुआवजा राशि छह माह से अधिक समय से प्रखंड कार्यालय में आया हुआ है, फिर भी प्रखंड कार्यालय की लापरवाही के कारण किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला.
श्री सिंह ने कहा कि दो दिवसीय धरना का कार्यक्रम है. अगर प्रशासन अविलंब मुआवजा राशि का वितरण नहीं करती है, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. मवि लादौर में एक हफ्ते से तालाबंदी जारी — अधूरे भवन निर्माण को लेकर आक्रोशित है ग्रामीण गायघाट. शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण मवि लदौर में एक हफ्ते से तालाबंदी जारी है. इससे विद्यालय में पठन-पाठन सोमवार को भी बंद रहा.
मालूम हो कि मवि लदौर में चार वर्ष पूर्व भवन निर्माण का काम शुरू किया गया, लेकिन आज तक भवन निर्माण अधूरा ही है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बीइओ से दर्जनों बार शिकायत की, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने वद्यालय में तालाबंदी कर दी है. कार्यपालक अभियंता नरेश कुमार,जेइ राजकुमार सिंह, परियोजना के तकनीकी सहायक राजीव कुमार ने भी विद्याालय पर आकर अधूरे भवन का निरीक्षण कर अविलंब निर्माण कार्य पूर्ण कराने की बात कही.
ग्रामीणों ने कार्यपालक अभियंता से मांग की है कि संवेदक संजीव कुमार सिन्हा को हटाकर वर्तमान प्रभारी रामलला चौधरी को भवन निर्माण का जिम्मा सौंपा जाये. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सारी वस्तुस्थिति की जानकारी डीइओ को देकर पूर्व प्रभारी संजीव पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.