मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नये सत्र से एमफिल कोर्स की शुरुआत होने जा रही है. निदेशालय इसमें नामांकन के लिए प्रमुख तिथियों की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है. यह जानकारी निदेशालय के प्रशासनिक अधिकारी ललन कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न विषयों में एमफिल कोर्स में नामांकन के लिए प्रोस्पेक्टस को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके इसी सप्ताह पूरे कर लिये जाने की उम्मीद है. प्रोसपेक्टस तैयार होने के साथ ही नामांकन की तिथियों की घोषणा कर दी जायेगी.
जुलाई माह से इसकी कक्षाएं शुरू होगी. विदित हो कि निदेशालय में चौदह विषयों में एमफिल कोर्स शुरू करने को सिंडिकेट की मंजूरी मिल चुकी है. इससे पूर्व एडवाइजरी बोर्ड व एकेडमिक कौंसिल भी इसे पास कर चुकी है.
सीनेट से मंजूरी व राजभवन से अनुमति की प्रत्याशा में विवि ने निदेशालय को इस कोर्स को सत्र 2013-14 से शुरू करने की अनुमति दे चुकी है. हालांकि नये घटनाक्रम में राजभवन की ओर से बिना अनुमति के कोर्स शुरू करने के लिए निर्णय पर आपत्ति जताये जाने से इस पर विवाद हो सकता है.