मुजफ्फरपुर: पूर्वजों की आत्मा शांति के लिए अल्लाह से इबादत का पर्व शब-ए-बरात आज रात मनाया जायेगा. लोग कब्रिस्तान जाकर पूर्वजों की कब्र पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलायेंगे. साथ ही उनके लिए अल्लाह से दुआ भी की जायेगी. पर्व को लेकर रविवार को शहर के सभी कब्रिस्तानों की सफाई हुई.
लोग सामूहिक सहयोग से इस कार्य में जुटे रहे. शहर के गोला रोड, ब्रrापुरा,लेनिन चौक, गोशाला सहित अन्य कब्रिस्तानों की सफाई में लोग सुबह से ही जुटे रहे. लोगों ने कुदाल व झाड़ू से गंदगी को साफ किया. सतपुरा स्थित कब्रिस्तान की सफाई में बैंककर्मी मो शकील उर्फ नेता जी की मुख्य भूमिका रही. उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से इस बार कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. हमलोगों ने अपने स्तर से कब्रिस्तान की सफाई की है.
आज रात रोशन होगा कब्रिस्तान
शबे-ए-बरात का पर्व आज रात में मनाया जायेगा. देर रात लोग कब्रिस्तान जाकर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलायेंगे. रात्रि 12 बजे के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर पूर्वजों की आत्मा के लिए दुआ करेंगे. सुबह में लोग घरों में फातिया करेंगे. माना जाता है कि आज के दिल अल्लाह सभी लोगों का मुकद्दर लिखते हैं.
इस दिन सभी लोगों के अच्छे व बुरे कार्यो का हिसाब होता है. इस लिहाज से लोग दिन भर रोजा भी रखेंगे. रात भर नमाज पढ़ कर अल्लाह की इबादत की जायेगी. घरों में कुरान शरीफ पढ़ा जायेगा. पूरी रात लोग अल्लाह की इबादत में गुजारेंगे. ऐसा माना जाता है कि इस दिन रूह अपने घरों में भी आती है. पर्व को लेकर रविवार को घरों की सफाई भी की गयी.
हलुआ होगा विशेष पकवान
पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए घरों में विभिन्न प्रकार का हलुआ बनाया जायेगा. चना दाल, बेसन व सूज्जी की विभिन्न वेराइटी बना कर पूर्वजों के लिए अल्लाह से दुआ मांगी जायेगी.