दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिला के लहरियासराय थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सीएम साइंस कॉलेज के रसायन शास्त्र के प्रोफेसर केपी गुप्ता को आज अल सुबह गोली मारकर घायल कर दिया.
थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्ता पर अज्ञात अपराधियों ने उस समय हमला किया, जब वह दूध लाने जा रहे थे. घायल गुप्ता को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं. दो माह पूर्व अश्रत अपराधियों ने गुप्ता के मोबाइल फोन पर फोन करके उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.