मुजफ्फरपुर: डीडीसी प्रणव कुमार ने गुरुवार को प्रशासन व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीडीसी ने 25 को जिले भर में लगने वाले केसीसी कैंप की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी बीएओ व बैंक अधिकारियों को कैंप की सफलता को लेकर निर्देश जारी किया है.
उन्होंने डीएओ को सभी बीएओ को किसान सलाहकार के माध्यम से प्रत्येक गांव के किसानों का आवेदन एकत्रित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बैंकों व संबंधित विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर हॉर्ड व सॉफ्ट कॉपी तैयार कर एलडीएम डॉ हरे कृष्ण झा के पास जमा करने का निर्देश दिया.
इसके बाद वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय को भेजेंगे. एलडीएम डॉ झा ने बताया कि बैठक में आरबीआइ के एजीएम आरएस प्रसाद, बैंकिंग उप समाहर्ता आदित्य झा, सर्व शिक्षा अभियान के जियाउल होडा के अलावा प्रशासन व बैंक के दर्जन भर से अधिक अधिकारी मौजूद थे.