7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग ने कोचिंग सेंटर का किया सर्वे

मुजफ्फरपुर: एडवांस टैक्स में गड़बड़ी व नोटिस का जवाब नहीं देने पर पर गुरुवार को आयकर विभाग ने एंबिशन कोचिंग के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर शाखाओं पर एक साथ सर्वे किया. कलमबाग चौक स्थित सेंटर में सुबह 11.30 बजे टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने सेंटर के निदेशक प्रो बीपी सिंह व […]

मुजफ्फरपुर: एडवांस टैक्स में गड़बड़ी व नोटिस का जवाब नहीं देने पर पर गुरुवार को आयकर विभाग ने एंबिशन कोचिंग के मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर शाखाओं पर एक साथ सर्वे किया. कलमबाग चौक स्थित सेंटर में सुबह 11.30 बजे टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने सेंटर के निदेशक प्रो बीपी सिंह व एसोसिएट निदेशक कुमार अमिय से पूछताछ की. टीम ने आइआइटी व जेईई की तैयारी के लिए नामांकित छात्रों की संख्या, बैच की संख्या व फीस की राशि का ब्योरा लिया.

अधिकारियों ने बिल बुक सहित सारे रजिस्टर की जांच की. इस दौरान कुछ रजिस्टर पर पी4 व सी4 कोड संख्या व उसके आगे मोबाइल नंबर लिखा मिला. उन्होंने इसका अर्थ जानना चाहा तो श्री अमिय ने कहा कि ये शिक्षक के नाम हैं, उन्हीं का नंबर लिखा है. वह उन शिक्षकों का नाम बताने के लिए तैयार नहीं थे.

बिल बुक की जांच
अधिकारियों ने छात्रों से ली जाने वाली राशि का ब्योरा वाले रजिस्टर को जब्त किया गया. साथ ही संस्था व संचालक का बैंक के पासबुक भी जब्त किया गया. टीम में विभाग के उपायुक्त रामबाबू गुप्ता, वार्ड वन के आइटीओ केके मिश्र, समस्तीपुर के आइटीओ विनोद कुमार, मोतिहारी के आइटीओ एमके सिंह, आयकर इंस्पेक्टर एके दूबे, अनुज कुमार अमित कुमार शामिल थे.

जांच में मिले 40700 रुपये
आयकर विभाग को कोचिंग सेंटर की जांच में 40700 रुपये नकद मिले. इसके अलावा तीन चेक भी मिले. विभाग ने निदेशक से लिखित लेकर उन्हें रुपये सौंप दिये. अधिकारियों का कहना था एडवांस टैक्स को लेकर पहले नोटिस भेजी गयी थी. जवाब नहीं मिलने पर छापेमारी की जा रही है. अमिय भूषण का कहना था कि वे सालाना आय नौ लाख रुपये दर्शाते हैं. लेकिन विभाग इससे संतुष्ट नहीं है.

यहां से जब्त किये गये रजिस्टर व लेखा बही की जांच कर वास्तविक आय का मूल्यांकन किया जायेगा. हालांकि एसोसिएट निदेशक अमिय भूषण का कहना था कि वे सालाना आय नौ लाख रुपये दर्शाते हैं. लेकिन विभाग इससे संतुष्ट नहीं है.

अन्य कोचिंग सेंटरों में हड़कंप
एंबिशन में छापेमारी के बाद अन्य कोचिंग सेंटरों में भी हड़कंप मच गया. संचालक श्री अमिय को फोन कर पल-पल की जानकारी लेना चाह रहे थे. कई कोचिंग सेंटर संचालकों ने अपने कागजात सहेजना शुरू कर दिया. श्री अमिय ने कहा कि परेशान हो गया हूं. एक तो इधर का टेंशन व दूसरा अन्य कोचिंग संचालकों का फोन. सारे लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें