मुजफ्फरपुर: छठ के बाद शिक्षकों को एसीपी के रुप में शिक्षा विभाग की ओर से तोहफा मिला है. जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के मैट्रिक ट्रेंड 11 सौ 75 शिक्षकों को एसीपी का लाभ दिया जायेगा.
गुरुवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एसीपी के मुद्दे पर प्रोन्नति स्थापना समिति की बैठक हुई, जिसमें समिति ने सूचीबद्ध शिक्षकों के एसीपी का लाभ दिये जाने को लेकर हरी झंडी दे दी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि मैट्रिक ट्रेंड शिक्षक जिनका 12 वर्ष व 24 वर्ष सेवा पूरा हो चुका है. उन्हें एसीपी का लाभ मिलेगा.
एसीपी का लाभ मिलने से शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मामले में अंतिम रू प से जांच के लिए डीपीओ स्थापना के साथ दो सदस्यीय कमेटी गठित किया है, जो फाइनल रिपोर्ट डीइओ को सौपेंगे. बैठक में लिए गये निर्णय के तहत 11 नवंबर को उक्त मामले में अंतिम बैठक होगी. शिक्षकों के एसीपी का मामला वर्ष-2011 से लटका हुआ था. पिछले कई सालों से उक्त मामले को लेकर शिक्षक संघर्ष कर रहे थे. स्थापना समिति की बैठक में डीपीओ स्थापना मदन राय उपस्थित थे.
मिलेगा लाभ
जिले में मैट्रिक ट्रेंड 11 सौ 75 शिक्षकों को एसीपी का लाभ मिलेगा. इस संबंध में लगभग प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है.
मुस्तफा हुसैन मंसूरी, डीइओ