मुजफ्फरपुर: पक्की सराय मुस्लिम क्लब के पास शनिवार की रात छेड़खानी का विरोध करने पर एक पिता को पांच लोगों ने जम कर पिटाई कर दी. इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया गया. नगर थाने में पक्की सराय निवासी मो आस मोहम्मद सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एएसआइ अरुण कुमार पूरे मामले की जांच में जुटे है.
बताया जाता है कि मो आस मोहम्मद शनिवार की रात साढ़े आठ बजे पीड़ित पिता के घर पहुंच कर जबरदस्ती उसकी बेटी से ईल बात करने लगा. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी. रॉड से उस पर वार किया गया, जिसमें वह जख्मी हो गया. पुलिस को उसने बताया कि वह बेटी की शादी रोकने की बात बोल रहा था. इसके पूर्व भी वह बेटी को तंग करता था. नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दो गुटों में मारपीट, तीन जख्मी, औराई. थाना क्षेत्र के ससौली गांव में रविवार की देर रात मुहर्रम के जुलूस की तैयारी कर घर लौट रहे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान मो शहबाज, मो साकिब व मो शमी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भरती कराया गया है.