मुजफ्फरपुर: कांग्रेस युवा नेता सह इंटक मजदूर यूनियन नेता कृपा शंकर शाही को गोली मारने के मामले में शनिवार को इंटक के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, जिला महासचिव अनय राज व यूनियन के अन्य नेताओं का एक शिष्ट मंडल एसएसपी रंजीत मिश्र से गोलीबारी मामले में मुलाकात की. एसएसपी ने अगले दो-तीन दिनों में मामले में अहम खुलासे का आश्वासन दिया है.
इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वह मामले में पुलिस की जांच पड़ताल से संतुष्ट है. लेकिन, आरोपितों की गिरफ्तार जल्द नहीं होती है तो इंटक अपना आंदोलन तेज कर देगा. जिला महासचिव अनय राज ने एसएसपी से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. शिष्ट मंडल में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा इंटक जिलाध्यक्ष हिमांशु कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, इंटक नेता राजेंद्र सहनी, ललित सिंह, पिनाकी झा, अजय पाठक, रूपेश पांडेय, जिला पार्षद अशोक चौधरी शामिल थे.
गोली कांड में एनटीपीसी व डीपीसीएल प्रबंधक का हाथ! . चंद्र प्रकाश सिंह ने एनटीपीसी व डीपीसीएल प्रबंधक को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि गोली कांड में दोनों की भूमिका है. मजदूरों के आंदोलन को रोकने का प्रयास प्रबंधन कर रही है. प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों को कम वेतन व उन्हें कानूनी रू प से मिलने वाले सुविधा में भी कटौती लगातार की जा रही है. जब मजदूर यूनियन इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया तो उन पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था.