भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य एक नवंबर से एक दिसंबर के बीच चलेगा. नौ व 23 नवंबर को वोटर बनने के लिए विशेष अभियान चलेगा. वैसे युवक-युवतियां जो एक जनवरी 2015 को 18 वर्ष की आयु के होंगे, नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Advertisement
मतदाता सूची का प्रकाशन आज, जुड़वायें नाम
मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के मतदाता सूची के प्रारू प का प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटाने, स्थान परिवर्तन व फोटो पहचान पत्र में नाम सुधार करवाने के लिए आवेदन लेने का कार्य शुरू हो जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग के […]
मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के मतदाता सूची के प्रारू प का प्रकाशन कर दिया जायेगा. इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, नाम हटाने, स्थान परिवर्तन व फोटो पहचान पत्र में नाम सुधार करवाने के लिए आवेदन लेने का कार्य शुरू हो जायेगा.
शुक्रवार को डीएम अनुपम कुमार ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. बताया गया कि 16 दिसंबर को दावा आपत्ति का निष्पादन के बाद 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. इस बार सभी राजनैतिक दलों को चेक लिस्ट भी उपलब्ध कराया जायेगा. सभी दलों के प्रतिनिधियों को अपने बीएलए का चयन लेने को कहा गया है. बैठक में नगर आयुक्त हिमाशुं शर्मा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन भानू प्रताप सिंह, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पी पी जायसवाल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement