मुजफ्फरपुर: रेलवे ने यात्रियों की भीड़ पर कंट्रोल करने के लिए शुक्रवार को एक यूनिक पहल की. इस दौरान जंकशन से खुलने वाली अप 12557 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस व 11062 पवन एक्सप्रेस में यात्रियों को कतारबद्ध कर अनारक्षित कोच में बैठाया गया. जिससे यात्री आसानी से ट्रेन में चढ़ सके.
बताया जाता है कि छठ के खत्म होने के साथ ही जंकशन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी. इसको कंट्रोल करने के लिए रेलवे के पहल पर यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाया गया. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह व जेटीएस में प्रशिक्षणरत तीन सौ ट्रैफिक पोर्टर, एएसएम, गार्ड, टीइ, सीसी, सीए व टीए मौजूद थे. इनके अलावा आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एसआइ अविनाश करोसिया, राजेश कुमार के अलावा दर्जनों जवान मौजूद थे.
टिकट एजेंटों की चांदी
दीपावली व छठ समाप्त हो चुका है. दूसरे प्रदेश में नौकरी करने वाले लोग वापस लौट रहे है. इस परिस्थिति में जंकशन पर उनकी भीड़ उमड़ रही है. लेकिन, जो लोग पहले से अपना टिकट नहीं ले रखे है. उन्हें नौकरी में लौटने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि उन्हें तत्काल टिकट लेना पड़ रहा है. तत्काल में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से अधिकांश लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. इसका फायदा उठा कर टिकट एजेंट चांदी काट रहे हैं. सीटों के श्रेणी के हिसाब से अपना कमीशन तय कर रखे हैं. जिसका वहन यात्री को ही करना पड़ रहा है. स्लीपर के लिए दो सौ से लेकर पांच सौ रुपये, एसी थ्री टियर के लिए पांच सौ से लेकर हजार रुपये, टू टियर के लिए हजार से दो हजार व एससी फस्ट के लिए दो से तीन हजार रुपये अतिरिक्त वहन करना पड़ रहा है.