मुजफ्फरपुर: एफसीआइ व बीएसएफसी के आपसी पेंच में अक्तूबर माह का मुजफ्फरपुर में 6801 मीटरिक टन, सीतामढ़ी का 2619 व शिवहर का 423 एमटी अनाज लैप्स हो गया. खाद्यान्न उठाव की अंतिम तिथि ग्रेस पीरियड के बाद 30 अक्तूबर थी. एफसीआइ के क्षेत्र प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने कहा कि एक माह पूर्व खाद्यान्न का उठाव करना है.
लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर एफसीआइ की ओर से एक माह का ग्रेस पीरियड दिया जाता है. इसमें 15 दिन क्षेत्र कार्यालय व 15 दिन अंचल कार्यालय की ओर से. ग्रेस पीरियड के बाद एक बार अनाज लैप्स हो गया तो फिर एफसीआइ प्रबंधन उसकी तिथि नहीं बढ़ा सकता है. उसके बाद तिथि बढ़ाने के लिए सीधे मंत्रलय को हस्तक्षेप करना होता है. वहीं नवंबर माह का खाद्यान्न उठाव अक्तूबर में करना था, अभी तो अक्तूबर का ही पूरा खाद्यान्न नहीं उठ सका है.
ऐसे में नवंबर माह के खाद्यान्न उठाव के लिए तत्काल 15 नंवबर तक ग्रेस पीरियड दिया गया है. एफसीआइ के आंकड़े के अनुसार 29 अक्तूबर तक में बीएसएफसी 6801 एमटी खाद्यान्न उठाव करना बचा था.
2400 एमटी खाद्यान्न हुआ लैप्स
बीएसएफसी के जिला प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बताया कि अक्तूबर माह में 2400 एमटी खाद्यान्न लैप्स हुआ है. वहीं नवंबर माह का खाद्यान्न उठाव शुरू हो चुका है. लैप्स हुए अनाज के उठाव के लिए प्रबंधन के वरीय अधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है. अक्तूबर माह में पर्व त्योहार की छुट्टी को लेकर ऐसा हुआ है. नवंबर माह का खाद्यान्न नवंबर माह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. मुजफ्फरपुर में 89268.05 (गेहूं-चावल) एमटी खाद्यान्न का उठाव करना था, लेकिन 2400 एमटी लैप्स हो गया. वहीं सीतामढ़ी में 2619 एमटी चावल लैप्स हुआ, गेहूं का पूरा उठाव कर लिया गया. वहीं शिवहर में 2760.27 एमटी खाद्यान्न का उठाव करना था, इसमें 423 एमटी खाद्यान्न लैप्स कर गया.