10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5700 छठ व्रतियों को बांटी साड़ी

मुजफ्फरपुर: स्वामी केशवानंद जी महाराज संस्थान की ओर से मंगलवार को 5700 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. मारवाड़ी व्यायामशाला परिसर में वितरण की शुरुआत सुबह पौने छह बजे की गयी. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने सबसे पहले एक महिला को साड़ी देकर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके […]

मुजफ्फरपुर: स्वामी केशवानंद जी महाराज संस्थान की ओर से मंगलवार को 5700 छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. मारवाड़ी व्यायामशाला परिसर में वितरण की शुरुआत सुबह पौने छह बजे की गयी.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने सबसे पहले एक महिला को साड़ी देकर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही. साड़ी के लिए सोमवार की रात से ही महिलाएं कंपनीबाग स्थित मारवाड़ी व्यायाम शाला के समीप जमा होने लगी थी. करीब पांच सौ महिलाएं फुटपाथ पर सोकर रात गुजारी. सुबह चार बजे से ही महिलाएं व्यायामशाला के मुख्य द्वार से पंक्तिबद्ध होने लगी. सुबह में भी दो हजार से अधिक महिलाएं साड़ी के लिए पहुंची थी.

लेकिन अत्यधिक भीड़ होने व पहले साड़ी लेने की होड़ में कई महिलाएं चोटिल हो गयी. संस्था के कार्यकर्ताओं को महिलाओं को पंक्तिबद्ध कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुबह नौ बजे तक चले वितरण कार्यक्रम में मारवाड़ी समुदाय के लोग मौजूद थे. वितरण कार्यक्रम में राजकुमार केडिया, मुकेश कुमार, संजय पोद्दार, पुरुषोत्तम पोद्दार व अनिल भरतीया मुख्य रूप से मौजूद थे.

51 छठ व्रतियों में बांटी गयी पूजन सामग्री
क्लब रोड स्थित जायसवाल कैंपस में भी छठ व्रतियों के बीच कपड़ा, फल व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. रोटरी आम्रपाली, सीनियर सिटीजंस कौंसिल व प्रजापिता ब्रrाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में 51 व्रतियों को सामग्री दी गयी. इस मौके पर रोटरी आम्रपाली के सचिव डॉ विनोद कुमार, निर्देशक एचएल गुप्ता, डॉ संजय पंकज, उमाशंकर कहनानी, रितेश अनुपम, सीनियर सिटीजंस कौंसिल के महासचिव बीबी सिन्हा, रामनाथ प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार, प्रजापिता ब्रrाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से डॉ फणीश चंद्र, विवेकानंद व सत्यजीत मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें