चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने सबसे पहले एक महिला को साड़ी देकर वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर महिलाओं की काफी भीड़ लगी रही. साड़ी के लिए सोमवार की रात से ही महिलाएं कंपनीबाग स्थित मारवाड़ी व्यायाम शाला के समीप जमा होने लगी थी. करीब पांच सौ महिलाएं फुटपाथ पर सोकर रात गुजारी. सुबह चार बजे से ही महिलाएं व्यायामशाला के मुख्य द्वार से पंक्तिबद्ध होने लगी. सुबह में भी दो हजार से अधिक महिलाएं साड़ी के लिए पहुंची थी.
लेकिन अत्यधिक भीड़ होने व पहले साड़ी लेने की होड़ में कई महिलाएं चोटिल हो गयी. संस्था के कार्यकर्ताओं को महिलाओं को पंक्तिबद्ध कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. सुबह नौ बजे तक चले वितरण कार्यक्रम में मारवाड़ी समुदाय के लोग मौजूद थे. वितरण कार्यक्रम में राजकुमार केडिया, मुकेश कुमार, संजय पोद्दार, पुरुषोत्तम पोद्दार व अनिल भरतीया मुख्य रूप से मौजूद थे.