Advertisement
मां को लोढ़ा से कूच कर मार डाला
मनियारी : जिस पुत्र को दो दिन पहले मां पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर घर लायी थी, उसी सनकी पुत्र ने शनिवार को सिलबट के लोढ़ा से कूच-कूच कर मां को मौत के घाट उतार दिया. यह निर्मम घटना मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी में हुई. स्वर्गीय राजेश्वर मिश्र की पत्नी विभा देवी […]
मनियारी : जिस पुत्र को दो दिन पहले मां पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर घर लायी थी, उसी सनकी पुत्र ने शनिवार को सिलबट के लोढ़ा से कूच-कूच कर मां को मौत के घाट उतार दिया. यह निर्मम घटना मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी में हुई.
स्वर्गीय राजेश्वर मिश्र की पत्नी विभा देवी (45) के सिर व चेहरे पर उसी का पुत्र विवेक (24) लोढ़ा से तब तक ताबड़तोड़ वार करता रहा, जब तक उसकी सांस न अटक गयी. जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. ग्रामीणों ने विवेक के हाथ से लोढ़ी छीन कर उसकी धुनाई की. फिर पुलिस को सौंप दिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर ग्रामीणों को सौंप दिया गया है. विवेक को न्यायिक हिरासत में रविवार को जेल भेजा जायेगा. घटना की प्राथमिकी ग्रामीण संजीव कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है.
बताया जाता है, गत बुधवार को ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में किसी घटना को लेकर पुलिस ने विवेक को गिरफ्तार किया था. सूचना पर गुरुवार को उसकी मां उसे जमानत पर छुड़ा कर घर ले आयी. घर आते ही विवेक ने 15 वर्षीय बहन की बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे डर कर वह ननिहाल भाग गयी. मां व विवेक घर पर ही थे. विवेक की गलत आदतों से मां परेशान रहती थी. उसे हमेशा सुधरने की नसीहत देती थी.
शनिवार को भी किसी बात को लेकर मां ने विवेक को डांट दिया. इससे विवेक का गुस्सा चढ़ गया और वह लोढ़ी उठा कर मां के सिर पर वार करने लगा. वह बचाव करती व चिल्लाती रही. जब तक ग्रामीण उसकी मां को बचाने के लिए दौड़ते, तब तक वह मर चुकी थी. बताया जाता है कि विवेक की दिमागी हालत ठीक नहीं है. इसको लेकर उसकी मां हमेशा चिंतित रहती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement