मोतीपुर: थाना क्षेत्र के पाना छपरा गांव में शनिवार को भूमि विवाद में मुरली शाही ने सगे भाई भूषण शाही व उसकी पत्नी मीरा शाही को गोली मार दी. गोली मारने के बाद वह लाइसेंसी बंदूक लेकर फरार हो गया.
सूचना पर मौके पर पहुंचे दारोगा एम कनडोलना ने दंपति को पीएचसी में भरती कराया. उनका इलाज बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में चल रहा है.
मुरली शाही तीन भाई हैं. बड़े भाई दामोदर शाही की मौत हो चुकी है. उनकी विधवा इंदू देवी बच्चों के साथ घर पर रहती है. पहले से ही तीनों के बीच भूमि विवाद चल रहा है. इंदु का आरोप है कि शनिवार को वह खेत से मिट्टी काट कर बरामदे में डाल रही थी. इसी बात से नाराज मुरली ने झगड़ा किया, बाद में लाइसेंसी बंदूक से उस पर फायर कर दिया. हालांकि ुउसे गोली नहीं लगी. आवाज सुन कर मुरली का भाई भूषण शाही बाहर निकला व गोली चलाने से मना किया. इससे भड़के मुरली ने भूषण पर भी फायर कर दिया. गोली भूषण के बांह में लगी. बचाने पहुंची उनकी पत्नी मीरा शाही पर भी फायर कर दिया. गोली मीरा के पेट में लगी है. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये व जमीन पर छटपटाने लगे.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोतीपुर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन को दी. सूचना पाकर दारोगा एम कनडोलना बल के साथ मौके पर पहुंचे व दोनों को पीएचसी में भरती कराया, जहां ले उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया. उनका इलाज मां जानकी अस्पताल में कराया जा रहा है.