मुजफ्फरपुर: ट्रेन के लेट होने ले गुस्साये यात्रियों ने गुरुवार देर रात जंकशन पर जम कर तोड़फोड़ की. पूछताछ काउंटर का शीशा तोड़ डाला. काउंटर के सामान भी नीचे फेंक दिया.
यात्री इतने पर ही नहीं माने. स्टेशन प्रबंधक के चैंबर में घुस कर हंगामा किया. उनके गुस्से को देख चैंबर में मौजूद कर्मियों ने उन्हें समझा कर शांत किया. इस दौरान जीआरपी व आरपीएफ भी पहुंच गयी. हालांकि यात्रियों ने चैंबर में तोड़फोड़ नहीं की.
बताया जाता है कि रक्सौल से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पांच घंटे लेट चल रही थी. यात्री कई बार पूछताछ काउंटर पर ट्रेन की जानकारी लेने पहुंचे. वहां हर बार ट्रेन के लेट होने की बात कही गयी. इस पर यात्री भड़क गये. हंगामे को देख काउंटर बंद कर दिया गया. गेट बंद होते ही यात्रियों ने शीशा तोड़ डाला. साथ ही अंदर घुस सामान नीचे पटकना शुरू कर दिया. इससे टेलीफोन, ट्रेनों के समय सारणी वाला रजिस्टर भी फट गया.