मुजफ्फरपुर: भूमि सुधार व राजस्व मंत्री रमई राम ने स्थानीय परिसदन में अभियंताओं व जिला योजना पदाधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य प्रमंडल एक कार्यपालक अभियंता विजयसील कश्यप, प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता शालीग्राम पाठक, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी निर्मला सिन्हा के साथ ही सहायक व कनीय अभियंता मौजूद थे.मंत्री ने बीआरजीएफ, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, विशेष अंगीभूत योजना, नॉवार्ड व ग्रामीण प्रमंडल के द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की.
इसके बाद उन्होंने आगे की योजनाओं पर चर्चा करते हुए अधूरी योजनाओं को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. विधायक कोष से मिलने वाले दो करोड़ की राशि से होने वाले कामों के लिए योजनाएं भी दी. उन्होंने बताया कि मुशहरी व बोचहां प्रखंड के लिए कुल 21 सड़कों की सूची दी गयी है.