21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमआइटी में फस्ट इयर के छात्र से रैगिंग

मुजफ्फरपुर : एमआइटी में फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. सोमवार को प्रथम वर्ष के छात्र के साथ मारपीट की गयी. यहीं नहीं, उसके बढ़े हुए बाल पर आपत्ति जताते हुए काटने का प्रयास किया गया.सीनियर छात्रों की ज्यादती सेतंग आकर वह ब्रrापुरा थाने पहुंच गया. पुलिस उसकी शिकायत के आधार पर मामले की […]

मुजफ्फरपुर : एमआइटी में फिर रैगिंग का मामला सामने आया है. सोमवार को प्रथम वर्ष के छात्र के साथ मारपीट की गयी. यहीं नहीं, उसके बढ़े हुए बाल पर आपत्ति जताते हुए काटने का प्रयास किया गया.सीनियर छात्रों की ज्यादती सेतंग आकर वह ब्रrापुरा थाने पहुंच गया. पुलिस उसकी शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से खगड़िया जिले का रहने वाला अमर (काल्पनिक नाम) एमआइटी के सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम वर्ष का छात्र है. वह कॉलेज कैंपस के पास ही दाउदपुर कोठी में किराये का कमरा लेकर रहता है.
तीन-चार दिनों से कॉलेज जाने के दौरान सीनियर छात्र उसके बढ़े हुए बाल को देख परेशान कर रहे थे. सोमवार को भी वह कमरे से कॉलेज जाने के लिए निकला. एमआइटी कैंपस में पहुंचते ही द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों ने उसे घेर लिया.
उसे चेतावनी दी गयी कि बार-बार कहने के बाद भी उसने बाल नहीं कटवाये. जब उसने विरोध जताया, तो सीनियर छात्र उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गये. मौके पर ही कैंची से उसके बाल काटने का प्रयास किया जाने लगा. सीनियर की इस करतूत पर वह रोने लगा.कॉलेज कर्मियों व अन्य छात्र के हस्तक्षेप से वह किसी तरह कॉलेज से निकल कर कमरे पर पहुंचा.
कमरे पर उसे रोता देख मकान मालिक ने उससे कारण जानना चाहा, तो उसने रोते हुए सीनियर छात्रों की करतूत से अवगत कराया. मकान मालिक के काफी समझाने के बाद उक्त छात्र शांत हुआ. दोपहर तीन बजे के आसपास वह मकान मालिक के साथ ब्रह्मपुरा थाने पहुंच कर कई छात्रों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. थानाध्यक्ष एसके शशि ने दारोगा शिव दयाल राम को पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी है.
इधर, अमर के थाने में शिकायत करने की जानकारी होते हुए दर्जनों छात्र थाने पहुंच गये. सीनियर छात्र उसे किसी तरह मना कर थाने से वापस ले गये. देर रात तक आपस में ही समझौता का प्रयास किया जा रहा था.
कोट-
बॉक्स-
पहले भी हो चुकी है रैगिंग
एमआइटी कॉलेज में रैगिंग की घटना पहले भी हो चुकी है. करीब दो माह पूर्व सत्र 2014-18 के एक छात्र ने इसकी शिकायत सीधे मानव संसाधन विकास मंत्रलय से की थी. शिकायत के आलोक में मंत्रलय ने एमआइटी प्राचार्य डॉ अंजनी कुमार नथानी को पत्र लिख कर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी.
हालांकि पत्र में न तो छात्र का नाम व संपर्क नंबर अंकित था. इसके कारण उसकी पहचान करना मुश्किल था. ऐसे में प्राचार्य ने ब्रह्मपुरा थाना में अज्ञात छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं बीते माह रैगिंग का विरोध करने पर एक सीनियर छात्र ने सत्र 2014-18 के एक छात्र की पिटाई कर दी थी. इसको लेकर जूनियर व सीनियर छात्रों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य डॉ नथानी ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद खुद एसएसपी कैंपस में पहुंचे थे. उनके व कॉलेज प्रशासन ने वार्ता कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करवाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें