मुजफ्फरपुर : गलत मापी देकर टैक्स चोरी करने वाले होल्डिंग धारियों के खिलाफ नगर निगम शिकंजा कसने लगा है. शहर के बड़े होटल, अपार्टमेंट, मॉल व प्रतिष्ठानों के बाद अब मुहल्ले में बने मकान पर नजर है.
निगम सेल्फ असेसमेंट के तहत जमा ऐसे फॉर्म की छंटनी करनी शुरू कर दी है. जो अपने होल्डिंग की गलत जानकारी सेल्फ असेसमेंट फॉर्म में दिये हैं. अब तक ऐसे दो सौ से अधिक फॉर्म की छंटनी की गयी है. जिसमें होल्डिंग धारी मुख्य सड़क के किनारे बने मकान को अन्य सड़क व मापी में काफी कम भर कर फॉर्म जमा किये हैं.
संबंधित वार्ड के तहसीलदार व टैक्स दारोगाओं से रिपोर्ट मिलने के बाद निगम वैसे सभी होल्डिंग धारियों की अलग सूची बनानी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि सूची तैयार होने के बाद सभी होल्डिंग धारियों को नोटिस किया जायेगा. इसके बाद भी यदि दोबारा सही जानकारी भर नहीं देते हैं. इसके बाद निगम वैसे सभी होल्डिंग धारियों के खिलाफ नगर पालिका एक्ट के तहत आर्थिक जुर्माना करने के साथ निगम के राजस्व नुकसान पहुंचाने के एवज में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी.
डीएम को लिखा पत्र
मुजफ्फरपुर : कांग्रेस नेता अनिल कुमार सिंह ने सोमवार को जिलाधिकारी अनुपम कुमार को पत्र लिख कर मुशहरी प्रखंड के मझौली खेतल पंचायत में जलजमाव की समस्या से अवगत कराया.
श्री सिंह के अनुसार, मझौली खेतल पंचायत के सरपंच मो चांद के घर से पश्चिम साइंस कॉलेज के पीछे होते हुए नगीना साह चौक तक व एनएच-28 को जोड़ने वाली सड़क पर अभी भी लगभग दो फीट पानी जमा है. इससे करीब दो सौ घरों के लोग प्रभावित हैं.