10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनने लगी मरीन ड्राइव

मुजफ्फरपुर: हाइकोर्ट से हरी झंडी मिलने के साथ सिकंदरपुर – लक्ष्मी चौक सड़क का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार के आदेश पर रविवार की सुबह से ही ट्रैक्टर से मिट्टी भराई कार्य शुरू हो गया. लक्ष्मी चौक की तरफ से (तुरहा टोला) के पास मिट्टी भराई कार्य देर रात तक […]

मुजफ्फरपुर: हाइकोर्ट से हरी झंडी मिलने के साथ सिकंदरपुर – लक्ष्मी चौक सड़क का निर्माण तेजी से शुरू हो गया है. जिलाधिकारी अनुपम कुमार के आदेश पर रविवार की सुबह से ही ट्रैक्टर से मिट्टी भराई कार्य शुरू हो गया. लक्ष्मी चौक की तरफ से (तुरहा टोला) के पास मिट्टी भराई कार्य देर रात तक चल रहा था.

कार्य की गति को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि दो से तीन के अंदर काम पूरा हो जायेगा. इसके बाद सड़क के पक्कीकरण कार्य शुरू होगा.

उल्लेखनीय है कि भूमि अधिग्रहण का मामला हाइकोर्ट में जाने के कारण काफी दिनों से तुरहा टोला के पास निर्माण रुका हुआ था. छह महीने पूर्व तक साइकिल, मोटरसाइकिल व पैदल यात्री किसी तरह इस रास्ते आया- जाया करते थे. लेकिन बारिश के बाद सड़क निर्माण की खाली पड़ी जमीन को कुछ शरारती लोगों ने खोद दिया.

इससे सिकंदरपुर मन के पानी का बहाव होने लगा. धीरे – धीरे सड़क का हिस्सा मन का रुप लेने लगा. इसका फायदा उठा कर लोग नाव का परिचालन शुरू कर दिये. 100 मीटर दूरी पार करने के लिए पैदल यात्री से पांच, साइकिल सवारी से 10 रुपया तक वसूला गया. सड़क की स्थिति देख लोग सिटी पार्क की तरह इस सड़क को भूलने लगे थे. मगर सड़क निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसका सकारात्मक परिणाम हुआ कि शहरवासी को न केवल एक बाइपास रोड मिला. बल्कि सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण के लिए भी एक रास्ता मिल गया है. 2010 में जब सड़क निर्माण प्रारंभ किया गया, उस समय सिकंदरपुर मन के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर बनने की बात हुई थी. लेकिन महज कुछ डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होने से पूरी योजना अधर में लटक गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें