मुजफ्फरपुर : गरीबनाथ मंदिर में आस्था के जल के मैनेजमेंट की व्यवस्था पर विचार विमर्श करने शुक्रवार को जिला प्रशासन की कमेटी गरीबनाथ मंदिर पहुंची. कमेटी के अध्यक्ष डीडीसी कंवल तनुज व इंजीनियरों की टीम ने गरीबनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव एनके सिन्हा से जल प्रबंधन पर बात की. बैठक में अर्पित जल को पाइप लाइन से साव जी के पोखर तक पहुंचाने की बात उठी. वार्ड पार्षद केपी पप्पू ने इसका समर्थन किया.
इंजीनियरों का कहना था कि एक कुआं बना कर जल को उसमें डाला जा सकता है. ट्रस्ट के सचिव एनके सिन्हा ने कहा कि कमेटी जो निर्णय करे, उन्हें मान्य होगा. ट्रस्ट इस कार्य के लिए हर संभव सहयोग करेगा. हालांकि करीब एक घंटे तक चली बैठक में जल प्रबंधन के लिए कोई निर्णय नहीं हो सका. डीडीसी ने कहा कि वे जल्दी ही कार्य योजना बना कर बैठक करेंगे. मौके पर इंजीनियर प्रो श्रीनारायण, मुख्य पुजारी पं.विनय पाठक, कमल पाठक मुख्य रूप से मौजूद थे.
गरीबनाथ मंदिर न्यास से डीएम से किया था आग्रह, मंदिर में अर्पित जल के प्रबंधन के लिए गरीबनाथ मंदिर न्यास ने पिछले महीने डीएम से आग्रह किया था. इसके बाद डीएम ने डीडीसी की अध्यक्षता में छह अक्टूबर को टीम गठित की थी, जिसमें डूडा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार, पीएचइडी के आर लाल व नगर निगम के इंजीनियर शामिल थे.