मुजफ्फरपुर: जिला परिषद् की ओर से उच्चतर माध्यमिक के लिए होने वाली शिक्षक बहाली में एक बार फिर अभ्यर्थी नहीं पहुंचे. शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्कूल में लगे कैंप में सुबह से शाम तक सन्नाटा पसरा रहा. विभिन्न विषयों में कुल 367 सीटों पर शिक्षकों की बहाली होनी थी, जिसमें मात्र 17 सीटों पर ही शिक्षक की बहाली हुई. इस वजह से जिला परिषद् में उच्चतर माध्यमिक की 350 सीटें खाली रह गयी.
जिला स्कूल कैंप स्थल पर सुबह 10 बजे से नियोजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना मदन राय खुद कैंप स्थल पर मौजूद थे. उन्होंने बहाल हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. कुछ विषयों में तो खाता भी नहीं खुला. गुरुवार को नगर निगम व नगर पंचायत के लिए पुस्तकालयध्यक्ष की बहाली में भी सभी सीटें खाली रह गयी.
पुस्तकालयध्यक्ष की आज होने वाली बहाली स्थगित: मुजफ्फरपुर. जिला परिषद् की ओर से शनिवार को होने वाली पुस्तकालयध्यक्ष की बहाली को स्थगित कर दिया गया है. प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना मदन राय ने बताया कि कुछ कारणों से 11 अक्तूबर को होने वाली बहाली को स्थगित किया गया है. इसके लिए अगली तिथि निर्धारित होगी. जिला स्कूल में पुस्तकालयाध्यक्ष के लिए नियोजन कैंप लगना था.