21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीआरएस को 12 घंटे तक रखा बंधक

मनियारी थाना के महंत मनियारी पंचायत भवन में बुधवार को मनरेगा मजदूरों ने पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) उदय कुमार को बंधक बना लिया. सभी मजदूर हरिशंकर मनियारी व अमरख पंचायत के थे. मनरेगा मजदूर लंबित मजदूरी के भुगतान की मांग कर रहे थे. बीच बचाव करने आये बीडीओ संजीव कुमार, सीओ अरुण कुमार, पीओ जितेंद्र […]

मनियारी थाना के महंत मनियारी पंचायत भवन में बुधवार को मनरेगा मजदूरों ने पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) उदय कुमार को बंधक बना लिया. सभी मजदूर हरिशंकर मनियारी व अमरख पंचायत के थे. मनरेगा मजदूर लंबित मजदूरी के भुगतान की मांग कर रहे थे. बीच बचाव करने आये बीडीओ संजीव कुमार, सीओ अरुण कुमार, पीओ जितेंद्र कुमार,

जेइ अशोक कुमार को भी लोगों ने रोक लिया. आक्रोशित मजदूर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे. सूचना पर मनियारी पुलिस मौके पर पहुंची.
करीब साढ़े दस घंटे बाद डीआरडीए के निदेशक, एसडीएम पश्चिमी नवरुल हक शिवानी व डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक अधिकारियों व मजदूरों के बीच वार्ता हुई. निदेशक ने दो दिनों के भीतर सभी लंबित मजदूरी के भुगतान का आश्वासन दिया. लेकिन मजदूर पूर्व में हुए कम भुगतान की शेष राशि की मांग करने लगे. निदेशक ने इसके लिए सात दिन का समय मांगा. इस दौरान स्थल जांच करा कर एमवीआइ में सुधार का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर पंचायत रोजगार सेवक को मुक्त करने के लिए राजी तो हुए, पर जांच तक पंचायत भवन में ही धरना पर बैठे रहने पर अड़ गये. काफी समझाने के बाद भी जब मजदूर नहीं माने तो रात्रि बारह बजे सभी अधिकारी पीआरएस को अपने साथ लेकर जिला मुख्यालय लौट गये. इधर, मजदूरों का धरना देर रात तक जारी रहा.
बताया जाता है, पीआरएस उदय कुमार मजदूरों से जॉब के लिए आवेदन लेने आये थे. दोपहर बारह बजे तक करीब ढाई सौ आवेदन जमा हो चुके थे. इसी बीच दर्जनों की संख्या में पूर्व में कार्य कर चुके मनरेगा मजूदर मौके पर पहुंचे व लंबित मजदूरी के भुगतान की मांग करने लगे. उनका आरोप था कि पांच साल से मनरेगा के तहत किये गये कार्यो का उन्हें कम भुगतान हो रहा है. पीआरएस ने लोगों का समझाने का प्रयास किया, पर वे नहीं माने. मजदूर हाथापाई पर उतारु हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें