मुजफ्फरपुर:एसकेएमसीएच की विधि व्यवस्था को लेकर शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम अनुपम कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा, एसएसपी जीतेंद्र राणा, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील सहित कई अधिकारी शामिल थे. इसके बाद प्राचार्य डॉ डीके सिन्हा व एमएस डॉ जीके ठाकुर के साथ बैठक की. निरीक्षण के दौरान अंदर-बाहर गंदगी व जल जमाव देख डीएम बिफर पड़े. उन्होंने तत्काल जल निकासी का आदेश दिया. वहीं नाला जाम रहने के कारणों के बारे में पूछताछ की. अतिक्रमण की बात सामने आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत जाम खोलने को कहा. साथ ही पोखर की समस्या के समाधान का निर्देश दिया.
एमएस कक्ष में बैठक के दौरान डीएम ने केजुअल्टी वार्ड भवन के बारे में पूछताछ की. एमएस डॉ ठाकुर ने बताया कि इसका संपर्क पथ तैयार नहीं किया गया है. इस पर मौजूद भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रीनिवास सिंह को यथाशीघ्र उसे ठीक कराने का कहा गया. साथ ही उन्हें सभी वार्ड के बदहाल शौचालयों का जीर्णोद्धार कराने के लिए भी निर्देश दिया गया. बैठक में पार्किग व कैंटीन को जल्द चालू कराने को भी कहा गया. पेय जलापूर्ति के लिए भी विभागीय अभियंता को आदेश दिया गया. चारों ओर अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए डीसीएलआर व एसडीओ को निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण, पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी के अभियंता, मुशहरी सीओ व डीएसपी आदि भी मौजूद थे.