मुजफ्फरपुर: करीब चार घंटे तक शुक्रवार की शाम झमाझम बारिश से शहर एक बार फिर पानी-पानी हो गया है. सभी प्रमुख मार्गो से लेकर गली-मोहल्ले तक जलमग्न हो गये हैं.
मिठनपुरा, बेला, गोशाला, ब्रrापुरा व रामदयालु के अलावा शहर की हृदय स्थली कल्याणी, मोतीझील, धर्मशाला व स्टेशन रोड की दर्जनों दुकानों व घरों में पानी घुस गया है. कलमबाग चौक-अघोरिया बाजार मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण दो फिट तक पानी जमा हो गया है.
आदर्श छात्रवास के समीप जजर्र सड़क पर पानी लगने के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. अघोरिया बाजार मार्ग पर ऑटो व छोटी गाड़ियों से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पहले से खतरनाक बने बटलर रोड व क्लब रोड की हालत और खराब हो गयी है.